09-Apr-2025 04:07 PM
3720
मुंबई, 09 अप्रैल (संवाददाता) मैन ऑफ मासेस जूनियर एनटीआर 22 अप्रैल से अपनी आने वाली फिल्म एनटीआरनील की शूटिंग शुरू करेंगे।माइथ्री मूवी मेकर्स और एनटीआर आर्ट्स के बैनर तले बन रही फिल्म एनटीआरनील एक दमदार सिनेमैटिक स्पेक्ट्रैकल बनने जा रही है, जहां सिनेमा की दुनिया के दिग्गज पहली बार साथ आ रहे हैं।पहली बार इंडियन एंटरटेनमेंट की तीन बड़ी ताक़तें माइथ्री मूवी मेकर्स, प्रशांत नील और जूनियर एनटीआरएक एक धमाकेदार फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं । फिलहाल इस फिल्म को 'एनटीआरनील' कहा जा रहा है और इसे लेकर फैंस में जबरदस्त बज़ है। जूनियर एनटीआर 22 अप्रैल से इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।अपने सोशल मीडिया पर मेकर्स ने एनटीआरनील को लेकर एक ज़बरदस्त अपडेट शेयर किया है। उन्होंने ऐलान किया कि जूनियर एनटीआर 22 अप्रैल से शूटिंग शुरू करेंगे। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा ,#एनटीआरनील अपने सबसे धमाकेदार पड़ाव में दाखिल हो रहा है।मैन ऑफ मासेस @तारक9999 रखेंगे 22 अप्रैल से तबाही की ज़मीन पर कदम।इस बिग बजट प्रोजेक्ट को कल्याण राम नंदमुरी, नवीन येरनेनी, रविशंकर यालामंचिली और हरि कृष्ण कोसाराजू मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।...////...