अनुपमा और अनुज कपाड़िया ने किया 'रोमांटिक' डांस
03-Dec-2021 05:29 AM 6143
अनुपमा शो को काफी पसंद किया जाता हैl शो में रुपाली गांगुली गौरव खन्ना मदालसा शर्मा और सुधांशु पांडे की भूमिका हैl अनुपमा और अनुज कपाड़िया के फैंस शो को लेकर काफी उत्साहित रहते हैंl अनुपमा शो में बा और बापूजी की शादी की 50 वीं वर्षगांठ मनाई जा रही हैl इस अवसर पर एक वीडियो जारी किया गया हैl इसमें अनुपमा और अनुज कपाड़िया को डांस करते हुए देखा जा सकता हैl दरअसल अनुपमा अनुज कपाड़िया के साथ 'तुमसे मिलके दिल का है जो हाल क्या कहें' गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैl अनुपमा शो को काफी पसंद किया जाता है अनुपमा शो को काफी पसंद किया जाता हैl शो में रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना, मदालसा शर्मा और सुधांशु पांडे की भूमिका हैl अनुपमा और अनुज कपाड़िया के फैंस शो को लेकर काफी उत्साहित रहते हैंl अब बा और बापूजी की शादी की 50 वी वर्षगांठ के दौरान अनुज सपने में खो जाते हैंl अनुज अनुपमा के साथ डांस करते नजर आते हैं अनुज अनुपमा के साथ डांस करते नजर आते हैंl दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद की गई हैl एक फैन ने लिखा है, 'जाना लेकर जाए है तेरा यह दीवाना, जाना तुझ पर मर जाएगा तेरा यह परवानाl' वहीं एक अन्य ने लिखा है, 'अनुज के लिए यह मेरा पसंदीदा गाना है मैं शो में यह देखने के लिए बेकरार थाl' वहीं एक अन्य ने लिखा है, 'आज का सपने का सीक्वेंस बहुत ही शानदार रहा, खूबसूरतl' अनुपमा शो में रूपाली गांगुली की अहम भूमिका हैl वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैंl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं जो कि बड़ी तेजी से वायरल होती हैl अनुपमा शो काफी लोकप्रिय है। अनुपमा शो टीआरपी पर अक्सर नंबर वन रहता है अनुपमा शो टीआरपी पर अक्सर नंबर वन रहता हैl सभी शो को लेकर काफी उत्सुक रहते हैl अनुपमा शो में अनुज कपाड़िया और अनुपमा की नजदीकियां बढ़ गई हैl वहीं अनुपमा का इसके पहले वनराज से तलाक हुआ हैl वहीं वनराज ने काव्या से शादी कर ली हैl अनुपमा की भूमिका रुपाली गांगुली बड़े चाव से निभाती हैl वह अक्सर अपनी वीडियो भी शेयर करती है, जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैl Anupama Anuj Kapadia..///..anupama-and-anuj-kapadia-performed-romantic-dance-331635
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^