11-Apr-2025 07:17 PM
1816
लखनऊ 11 अप्रैल (संवाददाता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से जनहानि और फसलों को हुये नुकसान पर चिंता जताते हुये सरकार से पीड़ितों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
श्री यादव ने शुक्रवार को कहा कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से गेंहू के साथ ही आम और मक्का की फसलों को लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सीतापुर, अमेठी, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती समेत अन्य जिलों में किसानों का काफी नुकसान हुआ है। किसान के गेहूं की कटाई और मड़ाई अभी चल ही रही है ऐसे में ओलावृष्टि के साथ बेमौसम बरसात खेती किसानी के लिए कहर बनकर आ गया। गेहूं की फसल बर्बाद हो गयी। पैदावार पर भी इसका बुरा असर पड़ेगा।...////...