30-Mar-2022 11:51 PM
2743
नयी दिल्ली, 30 मार्च (AGENCY) दूरसंचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में बुधवार को बताया कि स्वदेशी 4 जी नेटवर्क प्रौद्योगिकी देश में जल्द ही इस्तेमाल के लिए तैयार है।
श्री वैष्णव ने लोक सभा में पूरक सवालों के जवाब में यह भी कहा कि सरकारी क्षेत्र की कंपनी भारत संचार निगम लि (बीएसएनएल) एक बार फिर परिचालन-लाभ में आ गयी है।
इस कंपनी की स्थिति के बारे में बारे में पूछे जाने पर श्री वैष्णव ने कहा, “हम कई बार चर्चा कर चुके हैं कि बीएसएनएल की स्थिति के लिए कौन जिम्मेदार है? मैं उन कदमों के बारे में बात करूंगा जो हमने उठाए हैं और कई वर्षों के बाद, बीएसएनएल एक बार फिर परिचालन- लाभ में है।’’
दूरसंचार मंत्री ने यह भी कहा कि देश में विकसित 4जी नेटवर्क जल्द ही शुरू किया जाएगा, अगला कदम घरेलू स्तर पर विकसित 5जी नेटवर्क होगा। वह भी जल्दी ही होगा।
श्री वैष्णव ने कहा, ‘‘मैं गर्व से कह सकता हूं, हमारा अपना भारतीय 4जी कोर नेटवर्क, रेडियो नेटवर्क तैयार है। इसका इस्तेमाल जल्द ही शुरू होगा। पूरी दुनिया हैरान है कि हमने इतनी जल्दी अपना 4 जी नेटवर्क कैसे विकसित किया ... अगला कदम 5 जी है, जो होगा भी जल्द ही किया जाएगा।’’
देश के कुछ हिस्सों में खराब दूरसंचार नेटवर्क की गुणवत्ता की कमी के बारे में सवालों के जवाब में वैष्णव ने कहा कि सरकार ने मोबाइल दूरसंचार नेटवर्क में सुधार के लिए नौ योजनाएं शुरू की हैं।
उन्होंने कहा कि पिछड़े जिलों और पूर्वोत्तर राज्यों में 9,000 से अधिक दूरसंचार टावरों का निर्माण किया गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि देश भर में 60,200 से अधिक गांवों में मोबाइल बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए 6,446 करोड़ रुपये की योजना शुरू की गई है।...////...