10-Apr-2025 08:22 PM
1417
ढाका/नयी दिल्ली, 10 अप्रैल (संवाददाता) भारत ने पश्चिम बंगाल सीमा से सटे बेनापोल लैंड पोर्ट चेक पोस्ट के रास्ते माल के साथ आ रहे बंगलादेश के चार ट्रकों को वापस भेज दिया है। यह कार्रवाई बंगलादेश को दूसरे देश में माल भेजने के लिए दी गयी ट्रांसशिपमेंट सुविधा (भारतीय मार्ग से आवाजाही की छूट) रद्द किये जाने के एक दिन बाद की गयी है।
बंगलादेश के टीवी समाचार चैनल बीडी न्यूज 24 की रिपोर्ट के अनुसार बंगलादेश के जेसोर जिले में बेनापोल पोर्ट के उप निदेशक रशीदुल साजिब नजीर ने कहा कि भारत सरकार द्वारा मंगलवार (08 अप्रैल) को ट्रांसशिपमेंट सुविधा को रद्द करने के कारण पेट्रापोल कस्टम्स (भारतीय पक्ष) ने तीसरे देश के माल को अपने सीमा से ले जाने की मंजूरी देने से इनकार कर दिया।
रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि बंगलादेश से भारत के बाजार के लिए भेजे जाने माल काे प्रवेश की छूट सामान्य रूप से जारी है।
बेनापोल लैंड पोर्ट के उप निदेशक (यातायात) मामून कबीर तरफदार ने कहा कि बंगलादेश के चार ट्रकों को बुधवार शाम को पेट्रापोल में भारतीय लैंड पोर्ट के गेट से वापस कर दिया गया।
बेनापोल क्लियरिंग एंड फॉरवर्डिंग एजेंट स्टाफ एसोसिएशन के महासचिव साजिदुर रहमान ने बताया कि ये ट्रक ढाका की निर्यात कंपनी डीएसवी एयर एंड सी लिमिटेड के थे। ट्रकों में रेडीमेड गारमेंट की खेप लदी थी, जिसे स्पेन भेजा जाना था।”
पेट्रापोल क्लियरिंग एंड फॉरवर्डिंग एजेंट स्टाफ वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव कार्तिक चक्रवर्ती ने कहा “भारतीय वित्त मंत्रालय ने भूमि बंदरगाह के माध्यम से (बंगलादेश को) पारगमन सुविधाओं को रोकने के लिए पेट्रापोल सीमा शुल्क प्राधिकरण को एक पत्र जारी किया है। उसके आधार पर बेनापोल से पेट्रापोल के रास्ते माल पारगमन सुविधा रोक दी गई है।”
भारत के इस कदम से बंगलादेश के लोगों खासकर वहां के उद्यमियों और वरिष्ठ राजनेताओं में चिंता है। क्योंकि इस कदम से वहां के निर्यातकों के लिए भूटान, नेपाल और म्यांमार को माल भेजने में मुश्किलें आयेंगी।
भारत ने यह भी कहा कि भारतीय बंदरगाहों और हवाई अड्डों पर अत्यधिक यातायात के कारण ट्रांसशिपमेंट सुविधा का उपयोग वापस ले लिया गया था, लेकिन इससे बंगलादेश से भारतीय बाजार के लिए भेजे जाने वाले माल के निर्यात पर कोई असर नहीं पड़ेगा।...////...