कांसाबेल में विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव का हुआ आयोजन
05-Dec-2021 08:00 PM 6275
जशपुरनगर : पत्थलगांव विधायक श्री रामपुकार सिंह एवं कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में विगत दिवस कांसाबेल में विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न विधा के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। जिसमें विजेता रहे प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। पत्थलगांव विधायक श्री रामपुकार सिंह ने कहा कि जब भी सभी प्रकार के प्रतियोगिता आयोजित की जाती हैं तो उसमें हमें अवश्य ही हिस्सा लेना चाहिए। इससे हमारे प्रतिभा में निखार आता है साथ ही हमारे व्यक्तित्व विकास में यह सहयोगी भी होता है। साथ ही कलेक्टर श्री अग्रवाल ने भी सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें इसी तरह प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने सभी विजेता प्रतिभागियों को जिला स्तरीय युवा उत्सव में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल, डीएफओ श्री कृष्ण जाधव एवं अन्य जनप्रतिनिधि सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। dprcg..///..block-level-youth-festival-organized-in-kansabel-332227
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^