'चमक: द कन्क्लूजन' में मनोज पाहवा के साथ काम करना सपने के पूरे होने जैसा : मोहित मलिक
07-Apr-2025 10:31 AM 6619
मुंबई, 07 अप्रैल (संवाददाता) अभिनेता मोहित मलिक का कहना है कि म्यूज़िकल थ्रिलर वेबसीरीज़ 'चमक: द कन्क्लूजन' में मनोज पाहवा के साथ काम करना उनके लिये किसी सपने के पूरे होने जैसा था। सोनी लिव के शो 'चमक: द कन्क्लूजन' में मोहित, मनोज पाहवा द्वारा निभाए गए प्रताप देओल के बेटे गुरु देओल का किरदार निभा रहे हैं।मनोज पाहवा के साथ काम करने के अनुभव को साझा करते हुए मोहित ने कहा, मनोज सर के साथ काम करना मेरे लिए किसी सपने के पूरे होने जैसा था। उनके जैसे अनुभवी अभिनेता के साथ स्क्रीन साझा करना न सिर्फ प्रेरणादायक था, बल्कि एक सीखने वाला अनुभव भी रहा। उनकी हर अदा और हावभाव में वर्षों का अनुभव झलकता है। उन्होंने सिर्फ मार्गदर्शन ही नहीं किया, बल्कि अपने सूक्ष्म इम्प्रोवाइजेशन से मेरे अभिनय को और निखार दिया, जिससे दृश्य कहीं अधिक प्रभावशाली बन पाए। मोहित मलिक ने बताया कि शूटिंग के पहले ही दिन मनोज सर का व्यवहार अचानक सख्त हो गया, जिससे वह थोड़े असहज हो गए। हमारे बीच पहले से बहुत अच्छा रिश्ता था, इसलिए शुरुआत में मैं थोड़ा हैरान था। लेकिन जल्दी ही मुझे समझ आ गया कि यह बदलाव किरदार की डिमांड के चलते था, जिसने मुझे भी अपने किरदार में ढलने में मदद की। मनोज सर जब सेट पर आते हैं, तो वे अपने किरदार को पूरी तरह से जीते हैं। यही उनके जैसे कलाकार के साथ काम करने का असली जादू है। सेट पर हर दिन एक मास्टरक्लास जैसा था, और मुझे खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे उनसे इतना कुछ सीखने को मिला। 'चमक: द कन्क्लूजन' को रोहित जुगराज ने लिखा और निर्देशित किया है, जबकि निर्माण गीताांजलि मेहलवा चौहान, रोहित जुगराज और सुमीत दुबे ने किया है। इस सीरीज़ में मोहित मलिक और मनोज पाहवा के अलावा परमवीर सिंह चीमा, ईशा तलवार, मुकेश छाबड़ा, प्रिंस कंवलजीत सिंह, सुविंदर (विक्की) पाल और आकाशा सिंह प्रमुख भूमिकाओं में हैं। गिप्पी ग्रेवाल की विशेष उपस्थिति भी दर्शकों को चौंकाएगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^