मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा- मुफ्त करायेंगे रामलला के दर्शन
27-Oct-2021 01:45 PM 4738
अयोध्या । श्रीरामलला के दर्शन दर्शन करने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि दिल्ली के अंदर हमारी एक योजना है, मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना, इसमें हम दिल्ली वासियों को फ्री तीर्थयात्रा करवाते हैं। इसमें वैष्णोदेवी, शिरडी महाराज, विष्णु जी, हरिद्वार व ऋषिकेश समेत कई तीर्थ स्थल शामिल हैं। कल दिल्ली में हमने एक मीटिंग रखी है उसमें हम कल अयोध्या को भी उस लिस्ट में जोड़ेंगे। अब दिल्ली के लोग राम जन्म भूमि अयोध्या के भी दर्शन कर सकेंगे। इस योजना में लोगों का एसी ट्रेन से आना-जाना, होटल में रुकना, खाना पीना सब कुछ सरकार देती है जनता कुछ नहीं देती है। मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में केजरीवाल ने कहा कि यूपी में हमारी सरकार बनती है तो उत्तर प्रदेश वासियों को भी अयोध्या में राम जी के दर्शन कराने के लिए मुफ्त व्यवस्था करेंगे। हमने लखीमपुर पीड़ितों को अंशदान दिया, लेकिन दान ऐसा होना चाहिए कि दायां हाथ दे तो बांये हाथ को पता न चले। रामलला के दर्शन पर उन्होंने कहा कि मैंने प्रभु से देश के लोगों के लिए सुख शांति मांगी है और प्रभु मुझे ताकत दे कि ज्यादा से ज्यादा देशवासियों को यहां लाकर दर्शन करवा सकूं। दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल मंगलवार सुबह नौ बजे करीब हनुमानगढ़ी पहुंचे। जहां उन्होंने बजरंगबली का दर्शन और पूजन किया। कड़ी सुरक्षा के बीच अरविंद केजरीवाल हनुमानगढ़ी पहुंचे। इसके बाद वे रामलला के दर्शन के लिए रवाना हुए। जहां उन्होंने दर्शन पूजन के बाद अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानदास से मुलाकात की। Kejriwal..///..chief-minister-arvind-kejriwal-said-will-make-ramlala-darshan-free-325190
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^