मुख्यमंत्री भूपेश ने थर्ड जेंडर के युवाओं को पढ़ाई के लिए किया प्रोत्साहित
10-Dec-2021 12:09 PM 7468
रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तेंदुआ, नवा रायपुर स्थित नवनिर्मित इंस्टीट्यूट आफ ड्राइविंग एंड ट्रैफिक रिसर्च (आईडीटीआर) के लोकार्पण के दौरान सरोना के शेल्टर होम में रहकर पढ़ाई कर रहे थर्ड जेंडर के युवा भी कार्यक्रम में मौजूद थे। इन युवाओं ने मुख्यमंत्री बघेल से मुलाकात की। मुख्यमंत्री बघेल ने थर्ड जेंडर के युवाओं से बातचीत की और उन्हें आगे पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। थर्ड जेंडर के युवाओं ने मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी भी ली। वहीं इंस्टीट्यूट आफ ड्राइविंग एंड ट्रैफिक रिसर्च के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने थर्ड जेंडर के लिए ड्राइविंग स्किल ट्रेनिंग की फीस में 50 फीसद तक छूट देने की घोषणा मंच से की। इस घोषणा पर ट्रांसजेंडर एवं थर्ड जेंडर समुदाय ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने आईडीटीआर में ट्रेनिंग के लिए पहुंचे अन्य युवा अभ्यर्थियों से भी मुलाकात कर उनका अनुभव जाना। महानदी जल विवाद पर सरकार ने बनाई समिति ओडिशा के साथ महानदी के जल को लेकर विवाद पर सरकार ने 18 सदस्यीय संचालन समिति बनाई है। जल संसाधन विभाग के सचिव को इस समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव समिति के सदस्य सचिव बनाए गए हैं। बता दें कि इस जल विवाद के निराकरण के लिए केंद्र सरकार ने महानदी जल विवाद न्यायाधिकरण का गठन किया है। यह समिति राज्य के विभिन्न विभागों के साथ समन्वय करके प्राधिकरण में जवाब आदि प्रस्तुत करेगी। समिति पीएचई, वाण्ािज्य एवं उद्योग विभाग के संचालक, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, भू-अभिलेख और कृषि विभाग के संचालकों को सदस्य बनाया गया है। स्वामी विवेकानंद कृषि महाविद्यालय के प्रोफेसर एमपी त्रिपाठी, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के डा. अजय कोष्टा के साथ ही मछलीपालन, पश्ाुधन सेवा, वन विभाग, पर्यावरण्ा विभाग और बिजली उत्पादन कंपनी के एमडी समेत अन्य लोगों को भी इस समिति का सदस्य बनाया गया है। CM Bhupesh..///..chief-minister-bhupesh-encourages-third-gender-youth-to-study-333158
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^