बिहार में फिर से बढ़ने लगे हैं कोरोना के मरीज
13-Dec-2021 01:14 PM 22319
पटना । स्वास्थ्य विभाग की तमाम सावधानी और एहतियात के बाद भी राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। रविवार को पटना से 13 संक्रमित मिले हैं। हालांकि जिले की रिपोर्ट में 15 नए संक्रमित मिलने की पुष्टि की गई है। पटना के अलावा वैशाली, दरभंगा से एक-एक जबकि बेगूसराय, मुजफ्फरपुर से दो-दो और सीतामढ़ी से तीन कोरोना पाजिटिव मिले हैं। महाराष्ट्र से पटना आए एक व्यक्ति की सैंपल भी पाजिटिव पाई गई हैं। राज्य में रविवार को कुल 23 नए संक्रमित मिले। इसके पूर्व शनिवार को आठ, शुक्रवार को 12 इसके पहले गुरुवार को 17 और इसके पहले नौ संक्रमित मिले थे। पटना के आइजीआइएमएस में एक महिला की मौत भी हो गई है। पिछले हफ्ते पटना एम्‍स में भी दो कोविड मरीजों की मौत हो गई थी। दो लाख से अधिक लोगों का किया गया टेस्‍ट स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को जारी रिपोर्ट में बताया कि शनिवार-रविवार के बीच राज्य में 200022 टेस्ट किए गए। जिसमें 23 रिपोर्ट पाजिटिव आई हैं। बीते 24 घंटे के अंदर पूर्व से कोरोना संक्रमण की चपेट में रहे चार मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। राज्य में अब एक्टिव केस बढ़कर 81 हो गए हैं। इसके एक दिन पहले एक्टिव मरीजों की संख्या 62 थी। रविवार को 2.02 को लगाए गए कोविड के टीके प्रदेश में टीकाकरण अभियान के तहत रविवार को 6955 टीका केंद्रों पर 202729 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही राज्य में टीकाकरण का आंकड़ा 89609296 पर पहुंच गया है। इनमें से अब तक 55973787 ने कोविड की पहली और 33635509 ने दोनों डोज ले ली है। सोमवार को टीकाकरण का विशेष अभियान चलेगा। इसके लिए 11 हजार से अधिक टीका केंद्र सक्रिय किए जाएंगे तथा लक्ष्य है 10 लाख से अधिक लोगों के टीकाकरण का। स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिकता में वैक्सीन की दूसरी डोज रहेगी। Corona..///..corona-patients-have-started-increasing-again-in-bihar-333804
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^