08-Nov-2021 12:45 PM
3661
रांची : अरगोड़ा थाना क्षेत्र के गौरी शंकर नगर के रहने वाले अजय कुमार ने अपने भाई और उसके परिवार वालों पर कुल्हाड़ी से मारने एवं मकान को क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया। इस संबंध में अजय ने अरगोड़ा थाने में अपने भाई श्याम जी उसकी पत्नी और पुत्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। अजय की ओर से दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि श्याम ने उनके रेंटर के मकान में यह कहकर ताला लगा दिया की रेंटर के आने का समय निर्धारित नहीं है। बीते शुक्रवार को रेंटर जब पहुंचे तो देखा उसमें ताला लगा हुआ है इसकी सूचना उन्होंने मकान मालिक अजय को दी। सूचना मिलते ही अजय मौके पर पहुंचे पता चला कि श्याम ने ताला लगाया है। बातचीत करने पर श्याम उग्र हो गए। बात हाथापाई तक पहुंच गयी। पहले तो श्याम और उसके स्वजनों ने अजय को जमकर मारा पीटा इसके बाद कुल्हाड़ी से भी वार किया। अजय ने आरोप लगाया है कि कुल्हाड़ी श्याम ने चलायी। मारपीट, हंगामा सुनकर आसपास के लोग जुटे और दोनों को अलग किया। इसके बाद अजय को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकी, प्राथमिक उपचार के बाद अजय को घर भेज दिया। उसकी स्थिति ठीक बतायी जा रही है।
अरगोड़ा थाना शिकायत दर्ज कराने पहुंचे अजय ने पुलिस से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है। थानेदार से कहा, हुजूर बचा लिजिये नहीं तो भाई जान ले लेगा। इधर प्राथ्मिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। श्याम को भी थाने बुलाकर पूछताछ की गयी। थानेदार ने बताया कि जांच के बाद आरोपित को जेल भेजा जायेगा।
Deadly attack..///..deadly-attack-on-brother-with-ax-in-ranchi-326977