ब्यावर सर्किल में पदस्थापित पुलिस उपाधीक्षक निलंबित
09-Sep-2021 05:45 PM 5453
अजमेर. अजमेर जिले के ब्यावर सर्किल में पदस्थापित पुलिस उपाधीक्षक हीरालाल सैनी का एक महिला सिपाही के साथ अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद डीजीपी एमएल लाठर ने उनको निलंबित कर दिया है. इस वायरल वीडियो में सैनी और एक महिला सिपाही स्विमिंग पूल में अश्लील हरकतें करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद महिला के पति ने नागौर के चितावा थाने में इसकी शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की थी. यह शिकायत भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. उसके बाद पुलिस महकमे ने तत्काल एक्शन लेते हुये सैनी और महिला सिपाही दोनों को सस्पेंड कर दिया है. suspended..///..deputy-superintendent-of-police-posted-in-beawar-circle-suspended-316226
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^