देश और प्रदेश में सड़क विकास से परिवहन सेक्टर को कई तरह से हुआ फायदा-दियाकुमारी
06-Apr-2025 12:18 AM 7586
जयपुर, 05 अप्रैल (संवाददाता) राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किसी भी देश की संपन्न अर्थव्यवस्था राजमार्गों पर निर्भर बताते हुए कहा है कि केंद्र और राज्य सरकार ने राजमार्गों और सड़क नेटवर्क को विकसित करने के लिए कई परियोजनाएं शुरू कीं हैं और देश और प्रदेश में सड़क विकास से परिवहन सेक्टर को कई तरह से फायदा हुआ है। सुश्री दिया कुमारी ने शनिवार को यहां विश्वकर्मा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के नवनिर्मित भवन के प्रथम तल का लोकार्पण और नव गठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने कहा कि सड़क विकास से बेहतर कनेक्टिविटी बनी हैं, खासकर सीमावर्ती क्षेत्रों और दूरदराज के स्थानों में। इससे उद्योग, ट्रांसपोर्टर्स और आमजन को फायदा हुआ हैं। देश और प्रदेश में सड़कों के विस्तार से विकास में गति मिलेगी और नव रोजगार का सृजन होगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^