एलआईसी ने यूएसटीआर की आलोचना को गलत बताया, कहा- कोई खास फायदा नहीं मिलता
04-Apr-2025 07:23 PM 5449
कोलकाता, 04 अप्रैल (संवाददाता) बीमा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) के एसआईसी को सरकार से खास फायदा मिलने के आरोप को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा कि वह पूरी तरह से स्वतंत्र, निष्पक्ष और प्रतिस्पर्धी तरीके से काम करती है। एलआईसी ने शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा, उसको सरकार और नियामकों द्वारा अन्य सभी बीमा कंपनियों की तरह ही माना जाता है। वर्ष 1956 में इसकी स्थापना के समय दी गई गारंटी केवल राष्ट्रीयकरण के शुरुआती वर्षों में जनता का विश्वास जीतने के लिए बनाई गई एक वैधानिक व्यवस्था थी। इसे कभी भी विपणन उपकरण के रूप में इस्तेमाल नहीं किया गया और न ही एलआईसी को कोई अनुचित लाभ मिला।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^