09-Nov-2021 06:27 PM
8622
लखीसराय : चुनावी रंजिश में जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत खेमतरनी स्थान गांव में सोमवार की रात दो मुखिया अभ्यर्थी समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इसमें दोनों पक्ष के दस लोग जख्मी हो गए, जिसमें दो को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। घायलों में महमदपुर पंचायत के मुखिया पद की अभ्यर्थी बदामी देवी के समर्थक स्व. अर्जुन यादव के पुत्र मिथलेश यादव उर्फ मुन्ना यादव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य बदन यादव, प्रकाश यादव के पुत्र राजीव यादव, मनोहर यादव के पुत्र मोहन यादव, स्व. बालेश्वर यादव के पुत्र चीतो यादव, स्व. बीनो यादव के पुत्र सुमित यादव, स्व. राजो यादव के पुत्र लालो यादव तथा निवर्तमान मुखिया सह मुखिया पद की अभ्यर्थी अनीता देवी के देवर स्व. रामजी यादव के पुत्र राजीव यादव, भतीजा सत्यानंद निराला के पुत्र डोडो यादव एवं माधो यादव के पुत्र संजीव यादव शामिल हैं।
घायलों को इलाज के लिए सूर्यगढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद अधिकांश घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के मिथलेश यादव उर्फ मुन्ना यादव एवं राजीव यादव को पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया गया। इस घटना को लेकर खेमतरनी स्थान गांव में तनाव व्याप्त है। जानकारी के अनुसार सोमवार को सूर्यगढ़ा के विधायक प्रह्लाद यादव जिला परिषद क्षेत्र संख्या चार के एक अभ्यर्थी के पक्ष में प्रचार करने खेमतरनी स्थान गांव पहुंचे थे। इस दौरान निवर्तमान मुखिया सह मुखिया पद के अभ्यर्थी अनिता देवी के पति पूर्व मुखिया नित्यानंद यादव से उनकी मुलाकात हुई।
नित्यानंद के आग्रह पर विधायक गांव स्थित भगवती स्थान पूजा करने गए। उनके साथ निवर्तमान मुखिया सह मुखिया अभ्यर्थी अनीता देवी एवं मुखिया पद के अभ्यर्थी पंकज यादव की पत्नी बदामी देवी के समर्थक भी मौजूद थे। भगवती स्थान से पूजा-अर्चना करने के बाद बाहर निकलते ही समर्थक अनिता देवी के पक्ष में नारेबाजी करने लगे। इसका मुखिया पद के अभ्यर्थी बदामी के समर्थकों ने विरोध किया। विधायक के हस्तक्षेप के बाद उस समय तो मामला शांत हो गया परंतु उनके जाते ही दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हो गई। खूब लाठी-डंडे चले। इसमें दस लोग जख्मी हो गए। सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है लेकिन अभी तक किसी पक्ष ने लिखित सूचना नहीं दी गई है।
fight..///..fierce-fight-between-two-groups-in-bihars-lakhisarai-327198