28-Oct-2021 12:46 PM
3015
दिनांक:- 28 अक्टूबर 2021
क्रिस्प, भोपाल द्वारा भारत पेट्रोलियम मुंबई के सहयोग से रोजगार हेतु 3 माह के निःषुल्क आवासिय
प्रषिक्षण आयोजित किये जा रहे है। यह प्रषिक्षण कार्यक्रम म.प्र. के 8 जिलों के बेरोजगार युवाओं को
रोजगार हेतु तैयार करेंगे व आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश पर आधारित स्वरोजगार हेतु भी उन्हें मार्गदर्षित करेंगें।
इन कार्यक्रमों में प्रवेश प्रथम आओ, प्रथम पाओ के आधार पर दिसंबर तक दिये जायेगे।
• दो पहिया वाहनों की मरम्मत एवं रखरखाव (ई-स्कूटर)
चार पहिया वाहनों की मरम्मत एवं रखरखाव (ई-व्हीकल)
ट्रैक्टर की मरम्मत एवं रखरखाव
• मशीनिस्ट (सीएनसी ऑपरेटर)
डाटा एन्ट्री ऑपरेटर (कम्प्यूटर)
• इलेक्ट्रीषियन
डोमेस्टिक डेटा एन्ट्री आपरेटर
अवधि: 03 माह (बेच 1 - सितंबर से प्रारंभ)
(बेच 2, 3, 4 - अक्टूबर से प्रारंभ)
(बेच 5, 6, 7, 8 - दिसंबर से प्रारंभ)
सीएनसी मशीनिस्ट
योग्यता : न्यूनतम 10 वीं- आईटीआई, डिप्लोमा (मैकेनिकल)
अवधि : 03 माह (बेच 1- अक्टूबर से प्रारंभ) (बेच 2- नवंबर से प्रारंभ)
फोर व्हीलर सर्विस, रिपेयर एण्ड मेन्टेनेन्स,
इलेक्ट्रिक व्हीकल के साथ (आटोमोटिव सर्विस टेक्नीशियन)
अवधि : 03 माह (बेच 1- अक्टूबर से प्रारंभ)
(बेच 2- नवंबर से प्रारंभ)
वर्कशॉप पर कार्य कर सकते है। अपने
(बेच 3- दिसंबर से प्रारंभ)
हेल्पर इलेक्ट्रीशियन
अवधि : 03 माह (बेच 1- अक्टूबर से प्रारंभ)
(बेच 2- नवंबर से प्रारंभ)
अवधि : 45 दिन (बेच - नवंबर से प्रारंभ)
प्रषिक्षण के पश्चात एन.एस.डी.सी. (भारत सरकार) द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किये जावेगा, व रोजगार हेतु सक्षात्कार आयोजित किये जायेगे।
इन प्रषिक्षण कार्यक्रमों में इस लिंक - https://forms.gle/LBUrc5urKy5mMHzC7 में चाही गयी जानकारी
भरें। इस योजना में मध्यप्रदेष के 8 जिलों दमोह, गुना, सिंगरौली, बड़वानी, विदिशा, छतरपुर एवं राजगढ़ के युवा भाग ले सकेगे।
अधिक जानकारी के लिये सम्पर्क करें
राहुल तिवारी : 9893404034
पूनम बहोत : 9425672561
सुधीर जैन : 9425015218
Crisp Bhopal
skill training..///..free-skill-training-program-organized-by-crisp-bhopal-for-employment-325400