रबी फसलों के लिए बीज की होम डिलेवरी करेगी सरकार
16-Nov-2021 01:50 PM 1404
पटना । खरीफ मौसम अब समाप्त होने लगा है। इसके साथ ही रबी मौसम की शुरुआत हो चुकी है। राज्य में दलहन एवं तिलहन फसलों की बोआई शुरू हो चुकी है। जल्द ही गेहूं की बोआई भी चालू हो जाएगी। कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह (Agriculture Minister Amrendra Pratap Singh) ने कहा है कि राज्य में रबी फसलों के लिए पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्ध हैं। इच्छुक किसानों को बीज की होम डिलीवरी (Home Delivery) की भी व्यवस्था है। कृषि मंत्री ने कहा कि खरीफ मौसम में करीब सभी नक्षत्रों में अच्छी वर्षा हुई है, जिसके बाद रबी फसलों के लिए खेतों में पर्याप्त नमी मौजूद है। उम्मीद है कि रबी फसल का उत्पादन अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत किसानों को अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध भी कराया जा रहा है। पर्याप्‍त मात्रा में है बीज की उपलब्ता कृषि मंत्री ने कहा कि इस वर्ष रबी मौसम में कृषि विभाग द्वारा आधुनिक प्रभेदों के प्रमाणित बीज को बढ़ावा देने के लिए 3.03 लाख क्विंटल गेहूं के बीज 37,339 क्विंटल चना बीज, 29,153 क्विंटल मसूर के बीज, 3,252 क्विंटल सरसों के बीज किसानों को उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके साथ इस वर्ष दलहन और तिलहन की मिनी किट की विशेष योजना कार्यान्वित की जाएगी, इसके तहत किसानों को बीज 80 प्रतिशत अनुदान पर मिल सकेंगे। उन्होंने कहा कि अभी तक 89,566 किसानों के बीच रबी फसलों के 21,210 क्विंटल बीज वितरित किए गए हैं। डीएपी से सस्‍ता और बेहतर है एसएसपी मंत्री ने कहा कि डीएपी (Diammonium Phosphate) से सस्ता एवं अधिक फायदेमंद उर्वरक एसएसपी (Single Super Phosphate) है। डीएपी के बदले किसान खेतों में एसएसपी उर्वरक का उपयोग करें। उन्होंने सभी जिला कृषि पदाधिकारी एवं बिहार राज्य बीज निगम को निर्देश दिया कि विशेष अभियान चलाकर सही समय पर उच्च गुणवत्ता के बीज किसानों को होम डिलीवरी एवं सामान्य तरीके से मुहैया कराएं। home delivery..///..government-will-do-home-delivery-of-seeds-for-rabi-crops-328557
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^