कोरोना जांच बढ़ाने और टीकाकरण में गति लाने के निर्देश
03-Dec-2021 04:30 PM 6500
जयपुर। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अधिकारियों को जांच बढ़ाने और टीकाकरण में गति लाने के निर्देश दिए। संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए मीणा ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ लगभग चार घंटे बैठक की और विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से दिसंबर के अंत तक शत प्रतिशत लोगों को टीके की पहली खुराक देने और दूसरी खुराक देने के काम में तेजी लाने को कहा। बैठक में बताया गया कि प्रदेश में 84 प्रतिशत लोगों को टीके की पहली और 54 फीसदी को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। राजस्थान में बुधवार को संक्रमण के 21 नये मामले सामने आये, जिनमें से 10 मामले जयपुर से हैं। अलवर, जोधपुर, और नागौर में दो-दो और अजमेर, भीलवाडा, बीकानेर, सीकर और उदयपुर में एक-एक मामले हैं। अब तक राज्य में संक्रमण के 954806 मामले सामने आए हैं और उनमें से 8955 लोगों की मौत हो चुकी है। ..///..instructions-to-increase-corona-test-and-speed-up-vaccination-331836
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^