जीडी बिड़ला बैडमिंटन: प्रिया ने खिताबी मुकाबले में नमिता को हराया
07-Apr-2025 07:15 PM 5367
मुंबई, 7 अप्रैल (संवाददाता) दूसरी वरीयता प्राप्त प्रिया आंबेकर ने जी डी बिड़ला मेमोरियल मास्टर्स इंटर-क्लब बैडमिंटन टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता प्राप्त नमिता मेहता-विजयकर को एक रोमांचक मुकाबले में हरा कर महिला एकल का खिताब अपने नाम कर लिया। नमिता ने पहला गेम 21-11 से आसानी से अपने नाम किया मगर प्रिया ने दूसरे गेम में उन्हे कड़ी टक्कर दी और 21-16 से गेम जीत कर मुकाबले को बराबरी पर खड़ा कर दिया। निर्णायक गेम में दोनो खिलाड़ियों के बीच हर अंक के लिए कड़ा मुकाबला हुआ और अंतत: प्रिया ने यह गेम 22-20 से अपने पक्ष में कर लिया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^