ज्वेरेव को हरा कर सिनर बने ऑॅस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन
26-Jan-2025 07:58 PM 4362
मेलबर्न, 26 जनवरी (संवाददाता) दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जैनिक सिनर ने रविवार को यहां ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में अलेक्जेंडर ज्वेरेव को 6-3, 7-6(4), 6-3 से हरा कर अपने खिताब को बरकरार रखा। रॉड लेवर एरेना में इटली के 23 वर्षीय सिनर ने बिना कोई ब्रेक प्वाइंट गंवाये दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी जर्मनी के ज्वेरेव को शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही सिनर 1992 और 1993 में जिम कूरियर के बाद लगातार दो बार इस ट्रॉफी को जीतने वाले कम उम्र के खिलाड़ी बन गये हैं। सिनर की यह लगातार 21वीं जीत है। पिछले पांच ग्रैंड स्लैम में वह तीसरी बार चैम्पियन बने हैं। इस दौरान सिनर को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना पिछले साल मार्च में उनके नमूने में दो बार एनाबॉलिक स्टेरॉयड की थोड़ी मात्रा की पुष्टि होने से हुई है। इस बात को हालांकि अमेरिकी ओपन शुरू होते समय सार्वजनिक की गयी थी। उन्होंने तब अमेरिकी ओपन का खिताब जीता था। विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी की अपील पर हालांकि इस मामले की अप्रैल में सुनवाई होनी है। सिनर ने अविश्वसनीय सटीकता और शक्ति के प्रदर्शन किया। पहले सेट में उन्होंने ज्वेरेव की सर्विस जल्दी ही तोड़ दी, जिससे मैच की रूपरेखा तैयार हो गई और जर्मनी के ज्वेरेव को लय बनाए रखने के लिए संघर्ष करना पड़ा। दूसरा सेट अधिक प्रतिस्पर्धी था, जिसमें ज्वेरेव को टाईब्रेक के लिए मजबूर होना पड़ा। हालाँकि, दबाव में सिनर का संयम निर्णायक साबित हुआ। पहले सेट में 5-3 पर एक निर्णायक क्षण आया। सिनर ने ज्वेरेव की गलतियों का फायदा उठाया और शानदार डाउन-द-लाइन बैकहैंड से सर्विस तोड़ी और दर्शकों की तालियां बटोरीं। दोनों खिलाड़ियों ने जोरदार शुरुआत की और आराम से सर्विस बरकरार रखी। ज्वेरेव के लिए यह हार उनके ग्रैंड स्लैम करियर का एक और कड़वा अध्याय था। दूसरा सेट हारने के बाद अपने रैकेट को तोड़कर अपनी निराशा व्यक्त की।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^