09-Apr-2025 03:48 PM
3688
लखनऊ 09 अप्रैल (संवाददाता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बुधवार को उनके सरकारी आवास पर फिल्म ‘कन्नप्पा’ के निर्माता डॉ एम मोहन बाबू, अभिनेता विष्णु मांचू, प्रभु देवा और कार्यकारी निर्माता विनय महेश्वरी ने शिष्टाचार भेंट की।इस अवसर पर कन्नप्पा का एक आकर्षक पोस्टर अनावरण किया गया। फिल्म 27 जून को दुनिया भर में रिलीज़ होगी। मुख्यमंत्री को फिल्म निर्माण की एक झलक भी दिखाई गई। मुख्यमंत्री योगी ने टीम के प्रयासों की सराहना की और भारतीय पौराणिक कथाओं, संस्कृति और भक्ति में निहित कहानियों को बताने के महत्व पर जोर दिया।कन्नप्पा टीम ने योगी को फिल्म तैयार होने पर देखने और तिरुपति आने का निमंत्रण दिया। इस मुलाकात के बारे में विष्णु मांचू ने कहा “ सीएम योगी आदित्यनाथ जी से मिलना हम सभी के लिए बेहद सम्मान की बात थी। एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जिसने अपने जीवन का एक दशक कन्नप्पा में लगाया है, उन्हें हमारी फिल्म की आत्मा के साथ जुड़ते देखना अविश्वसनीय रूप से भावुक करने वाला था। उन्होंने समझा कि कन्नप्पा केवल एक कहानी नहीं है बल्कि एक सांस्कृतिक पुनरुत्थान है। उन्होंने इस तरह की और फ़िल्में बनाने और देखने का आह्वान किया, जो आध्यात्मिक और सांस्कृतिक शक्ति की पुष्टि करता है। उनके शब्द हमें याद दिलाते हैं कि हमारी पौराणिक कथाओं, हमारे इतिहास, हमारे नायकों को बड़े पर्दे पर अपनी आवाज़ ढूँढ़नी चाहिए और पीढ़ियों तक पहुँचाना चाहिए। ”27 जून को रिलीज़ होने वाली कन्नप्पा एक ऐतिहासिक महाकाव्य है जो भगवान शिव के महान भक्त की कहानी बयां करती है। विष्णु मांचू कन्नप्पा की भूमिका में हैं, उनके साथ प्रीति मुखुंधन,मोहनलाल, अक्षय कुमार, प्रभास और काजल अग्रवाल ने भी दमदार अभिनय किया है।गौरतलब है कि कन्नपा की टीम ने इससे पहले मंगलवार को आध्यात्मिक गुरू धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर बाबा) से मुलाकात की थी। मुलाकात के दौरान, बागेश्वर बाबा ने विष्णु मांचू, निर्देशक मुकेश कुमार सिंह और फिल्म के खलनायक अर्पित रांका सहित कन्नप्पा की टीम को अपना आशीर्वाद दिया। उन्होंने भक्त कन्नप्पा की महानता के बारे में विस्तार से बात की और फिल्म की झलकियां देखीं, तथा इसके विज़न की सराहना की। उन्होंने सिनेमा के माध्यम से भारतीय संस्कृति और प्राचीन कहानियों को सामने लाने के प्रयास की प्रशंसा की, तथा कहा कि ऐसी फ़िल्में अवश्य बननी चाहिए और जन-जन तक पहुंचनी चाहिए।...////...