कोटा को मिली 16.53 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
22-Aug-2021 11:30 AM 2370
जयपुर । चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा और स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा जिले को चिकित्सा के क्षेत्र में नई सौगात देते हुए 16.53 करोड़ रूपये के नवीन कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज सभागार में कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों की समीक्षा कर चल रहे विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया। चिकित्सा मंत्री डॉ. शर्मा ने कहा कि पिछले ढाई सालों में चिकित्सा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य करते हुए राजस्थान देश में अग्रणी पंक्ति में शामिल हुआ है। आधारभूत सुविधाओं में वृद्धि करने के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी चिकित्सा सुविधायें सुदृढ़ की गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना की महामारी से सीख लेते हुए जांच सुविधा में बढ़ोत्तरी की गई है। दवाओं की उपलब्धता के साथ ही भविष्य में संभावित तीसरी लहर को देखते हुए ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापना में भी ऐतिहासिक कार्य किया गया है। उन्होंनेे कहा कि प्रदेश में आज 70 स्थानों पर 1 लाख 75 हजार आरटीपीसीआर जांच की क्षमता विकसित की जा चुकी है। कोरोना की रिकवरी दर में देश में अग्रणी स्थान पर है, मृत्यु दर सबसे कम है। उन्होंने कहा कि मेडिकल ऑक्सीजन के क्षेत्र में राजस्थान आत्मनिर्भर बनने जा रहा है। 400 स्थानों पर ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित करने का कार्य प्रगति पर है। 50 हजार ऑक्सीजन कंसनट्रेटर की खरीद भी की गई है। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि कोटा में चिकित्सा के क्षेत्र में पिछले ढाई सालों में 350 करोड़ की राशि के नवीन कार्य कराये गये है, 50 करोड़ रूपये की लागत से कुन्हाड़ी में नवीन जिला चिकित्सालय का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। डॉ. शर्मा ने कहा कि कोटा में शिशु मृत्यु दर के मामलों में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के कारण कमी आई है। 2014 में मृत्युदर 7.62 प्रतिशत थी जो 2020 में 6.84 प्रतिशत रही है तथा नवजात शिशु मृत्युदर 19 प्रतिशत से घटकर 17.63 प्रतिशत रह गई है। संभावित तीसरी लहर की तैयारियों के लिए सभी अस्पतालों में आधारभूत सुविधाओं व उपकरणों की उपलब्धता के साथ स्टाफ की नियुक्ति की भी प्राथमिकता से की गई है। Rajasthan..///..kota-got-the-gift-of-development-works-worth-16-53-crores-312738
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^