लेडल पंक्चर, हाट मेटल बहने से लगी आग
08-Dec-2021 11:59 AM 7558
भिलाई। इस्पात संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शाप-3 (एसएमएस-3) में मंगलवार की शाम हाट मेटल लेकर जा रहा लेडल पंक्चर हो गया। इससे करीब 170 टन हाट मेटल जमीन पर और ट्रेक पर बह गया। इससे वहां पर आग लग गई। बीएसपी फायर ब्रिगेड की मदद से आम पर काबू पाया गया। घटना के कारण स्टील मेल्टिंग शाप-3 के कनवर्टर-3 वाले ट्रेक को बंद कर दिया गया है।संयंत्र के माडेक्स यूनिट में से एक स्टील मेल्टिंग शाप-3 में यह घटना शाम चार बजे हुई। कनवर्टर-3 से हाट मेटल को लेडल (बाल्टीनुमा बड़ा पात्र) में डालकर चार्जिंग की प्रक्रिया के लिए एलएफ-2 में ले जा रहे थे। इस दौरान लेडल पंक्चर हो गया। इससे देखते ही देखते लेडल में भरा करीब 170 टन हाट मेटल जमीन पर गिरा एवं बह कर साइड में बने पिट में भर गया। इस दौरान वहां किसी के न होने से बड़ी अनहोनी टल गई। बीएसपी प्रबंधन के अनुसार घटना में किसी तरह का जान का नुकसान नहीं हुआ है और न ही किसी को चोट लगी है। मेटल जो गिरा है उसे ठंडा होने के बाद निकाल कर फिर से स्क्रैप के रूप में फर्नेस में चार्ज किया जाएगा। कुछ केबल जले हैं लेकिन उनका संधारण कर तुरंत ही सामान्य कार्य चालू हो जाएगा। भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग के बैटरी आपरेशन अनुभाग में कार्यरत गिरधर प्रसाद चन्द्रा को पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर ने उनके शोध प्रबंध समकालीन हिंदी कविता में आदिवासी चेतना पर हिंदी विषय में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। शोधार्थी गिरधर ने कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-7 शोध केंद्र में हिंदी के विभागाध्यक्ष डा.सुधीर शर्मा के निर्देशन में शोध कार्य पूर्ण किया। गिरधर प्रसाद चंद्रा वर्तमान में कूर्मि सेवा समिति भिलाई नगर के अध्यक्ष है। उनके इस कार्य में उनकी पत्नी ललिता चन्द्रा प्रभारी प्राचार्य, शास. हाई स्कूल का निरंतर प्रोत्साहन रहा। fire..///..ladle-puncture-fire-caused-by-flowing-hot-metal-332743
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^