विधानसभा चुनाव के बाद होंगे विधान परिषद चुनाव
18-Nov-2021 09:15 AM 2554
लखनऊ । यूपी विधान परिषद की नगर निकाय क्षेत्र की 35 सीटों पर मार्च में प्रस्तावित चुनाव अब विधानसभा चुनाव के बाद मई तक कराए जाएंगे। फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित होने के चलते निर्वाचन आयोग में विधान परिषद चुनाव को टालने पर सैद्धांतिक सहमति बन गई है। इसके पीछे विधानसभा चुनाव को कारण बताया गया है। assembly election Legislative Council election..///..legislative-council-elections-will-be-held-after-the-assembly-elections-328831
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^