नालंदा में वज्रपात से 20 लोगों की मौत
10-Apr-2025 09:16 PM 3777
राजगीर, 10 अप्रैल (संवाददाता) बिहार के नालंदा जिले में अलग-अलग जगहों पर गुरूवार को वज्रपात की घटना में 20 लोगों की मौत हो गयी। नालंदा के जिला संपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर प्रसाद ने बताया कि गुरूवार को प्राकृतिक आपदा भीषण तूफान में जिलेभर में 20 लोगों की दुखद मृत्यु हो गई है। उन्होंने बताया कि बिहारशरीफ प्रखंड के नगमा गांव में छह, बिशनपुर में एक और चैनपुरा गांव में दो, रहुई प्रखंड के मोरा तालाब में एक और अंबा में दो,इस्लामपुर प्रखंड में धेखवारा में तीन, गिरियक प्रखंड के दुर्गापुर गांव में एक, सिलाव प्रखंड के खंडहर में एक ,बेन प्रखंड के गुरावा और गुल्ला विगहा गांव में एक-एक और नूरसराय प्रखंड के रसलपुर गांव में एक व्यक्ति की मौत हुयी है। श्री प्रसाद ने बताया कि जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के निर्देशानुसार सभी मृतकों का पोस्टमॅार्टम सदर अस्पताल में आज ही जाएगा। इसके लिए चिकित्सकों की विशेष टीम बनाई गई है।घायलों का इलाज भी टीम बनाकर कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेशानुसार सभी पीड़ितों को आपदा प्रबंधन के अंतर्गत अनुग्रह अनुदान भुगतान करने की कार्रवाई की जा रही है| सड़कों पर से गिरे हुए वृक्षों को हटाने के लिए 54 टीम पूरे जिले में लगाई गई है। रातभर में सभी मुख्य मार्गों को चालू कर लिया जाएगा। साथ ही विद्युत व्यवस्था को भी व्यापक नुकसान पहुंचा है। विद्युत संपर्क चालू करने के लिये 42 टीम लगी है। सभी टीम और कर्मियों को स्पष्ट निर्देश है कि रातभर कार्य कर लोगों को सहूलियत पहुंचाये।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^