15-Nov-2021 07:17 PM
2730
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में ज़ोन की 9वीं क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता एवं परामर्शदात्री समिति की दूसरे चरण की हुई प्रथम बैठक
प्रयागराज। आज 15 नवंबर को उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में ज़ोन की 09वीं क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता एवं परामर्शदात्री समिति की प्रथम बैठक के दूसरे चरण का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस बैठक में आगरा एवं झांसी मण्डलों के क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता एवं परामर्शदात्री समिति के 20 सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने कहा कि, “कोविड-19 वैश्विक महामारी से सम्पूर्ण विश्व ग्रसित था पर इस त्रासदी में भी उत्तर मध्य रेलवे द्वारा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुये रेल कर्मचारियो द्वारा अपनी जान की परवाह न करते हुए भी रेल यात्रियो को यथा संभव सुविधाए प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि, जिस वक़्त सामान्य यात्रियो के लिए सभी गाड़ियां बंद कर दी गई थी उस वक़्त श्रमिकों तथा किसानो को उनके गंतव्य तक पहुचाने के लिए उत्तर मध्य रेलवे के झाँसी एवं आगरा मंडल द्वारा 528 श्रमिक स्पेशल गाड़ियों का संचालन किया गया जिसमें लगभग 07 लाख यात्रियों को खान–पान की सुविधाये प्रदान की गई। पारदर्शिता एवं सुविधा को देखते हुए पार्किंग स्टैण्ड पर निर्धारित रेट, संबंधित ठेकेदार का नाम, मोबाइल नं. तथा संबंधित रेल कर्मी का नाम व मोबाइल नं. की सूची लगा दी गई है ताकि यात्री किसी प्रकार की समस्या या असुविधा के लिए संबंधित से सम्पर्क कर सकें।
उत्तर मध्य रेलवे के बड़े स्टेशनो पर कोरोना की RT-PCR एवं antigen जांच की व्यवस्था, जिला प्रशासन के समन्वय से की गई ,तत्पश्चात वित्तीय वर्ष 2021-2022 में भी उत्तर मध्य रेलवे उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। यह क्षेत्रीय रेलवे, रेलवे बोर्ड के द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को बेहतर ढंग से प्राप्त करते हुए प्रगति पथ पर अग्रसर है।
महाप्रबंधक ने अपने संबोधन में यात्री सुविधाओं, सुरक्षा, सफाई व्यवस्था आदि पहलुओ के बारे में विस्तार से बताया। उत्तर मध्य रेलवे के अर्जन के संबंध में बोलते हुए प्रमोद कुमार ने बताया कि, वर्तमान वित्तीय वर्ष मे अक्टूबर माह तक इस रेलवे ने लगभग पौने तीन करोड़ से अधिक यात्रियों का परिवहन करते हुए 933.49 करोड़ रुपये की आय अर्जित की है जो कि पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना मे 306% अधिक है।
यात्री सुविधा हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष के प्रथम छमाही मे 15 त्योहार विशेष गाड़ियों के 555 फेरो का संचालन किया गया जिससे तकरीबन 20 करोड़ रुपये की आय का अर्जन हुआ। नई गाड़ियों में ग्वालियर-बरौनी , ग्वालियर –वडोदरा , झाँसी –हडपसर , नई मेमू झाँसी- कानपुर एवं झाँसी मानिकपुर का संचालन किया जा रहा है तथा संपर्कक्रांति 02781/82 का ठहराव ग्वालियर में शुरू कर दिया गया है। यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी सं. 01813/14 झाँसी-कानपुर एवं गाड़ी सं. 01815/16 झाँसी-मानिकपुर नई मेमू गाड़ियों का संचालन 30.09.2021 से प्रारंभ किया गया है।
उत्तर मध्य रेलवे द्वारा अब तक कुल 13 फेरे किसान स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा चुका है। जिससे लगभग 17.5 करोड़ की आय अर्जित की गई है।
रेलवे बोर्ड द्वारा दिनांक 12.11.2021 को वर्तमान में चल रही फेस्टिवल स्पेशल गाड़ियों को कोविड-19 महामारी के पूर्व की भाँति सामान्य किराये पर संचालन हेतु निर्देशित किया गया है।
उत्तर मध्य रेलवे के स्टेशनों में वाई-फाई की मुफ्त सुविधा, पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम, क्लीन ट्रेन स्टेशन एटीएम, एटीवीएम, लिफ्ट, एस्कलेटर, बहुउद्देशीय स्टॉल, खान–पान स्टॉल तथा गाड़ियों में ऑन–बोर्ड हाउस-कीपिंग सर्विस की सुविधा तथा मोबाइल टिकटिंग की सुविधा उपलब्ध है।
उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत कुल 297 स्टेशनो पर दिव्यांगजन हेतु सुविधा प्रदान की गई है जिसमे झाँसी मण्डल के 103 स्टेशन एवं आगरा मण्डल के 69 स्टेशनो को यह सुविधा प्रदान की गई है। तथा शॉर्ट-टर्म फैसिलिटी के अंतर्गत उत्तर मध्य रेलवे के कुल 255 स्टेशनो पर यह सुविधा प्रदान की गई है जिसमे झाँसी मण्डल के 130 स्टेशन एवं आगरा मण्डल के 49 स्टेशन शामिल हैं।
उत्तर मध्य रेलवे के सभी 42 स्टेशनों को आदर्श स्टेशन के रूप में विकसित किया जा चुका है जिनमे झाँसी मंडल के 16 एवं आगरा मण्डल के 07 स्टेशन सम्मिलित है।
मंडलों द्वारा इलेक्ट्रिफिकेशन में भी अभूतपूर्व गति से कार्य किया जा रहा है तथा वर्ष 2022-23 में पूर्णतया मण्डल के सभी मार्गो का विद्युतीकरण करने का हमारा लक्ष्य है।
इसके उपरांत उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती कृष्णा तिवारी ने उत्तर मध्य रेलवे द्वारा यात्री सुविधाओं के विषय में किए गए कार्यों पर विस्तृत पावर प्वॉइंट प्रस्तुतिकरण किया ।
बैठक में एजेंडा विषयों पर चर्चा करते हुए श्री श्रीकृष्ण गौतम, सदस्य जेडआरयूसीसी, आगरा ने चुनार-चोपन, बरहन-एटा रेल लाइन पर किये जा रहे आधारभूत संरचना कार्यों को शीघ्र किये जाने तथा टूण्डला स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विस्तार तथा मथुरा-वृंदावन रेल बस को पुन: संचालित करने आदि की मांग की। श्री धीरज बंसल ने ग्वालियर स्टेशन के सौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर स्थापना दिवस मनाये जाने, ग्वालियर छोटी लाइन को हेरिटेज के रूप में विकसित करने, ग्वालियर स्टेशन पर मेटल डिटेक्टर लगाये जाने तथा ग्वालियर-श्योपुर रेल लाइन का कार्य शीघ्र किये जाने आदि की मांग की। इसके अतिरिक्त जेडआरयूसीसी के सदस्यों क्रमश: डॉ. अशोक कुमार मित्तल, सदस्य , धौलपुर ने धौलपुर स्टेशन पर पे एण्ड यूज टॉयलेट की सुविधा तथा धौलपुर स्टेशन पर साफ-सफाई व्यवस्था के लिए ठेका प्रणाली की सुविधा आदि उपलब्ध कराने की मांग की।
इस बैठक में राजकुमार भागीरथ/आगरा, महेश गर्ग/आगरा, नवल सिंह परमार/आगरा, नवल किशोर सैनी/गोविन्दगढ़, मो. यूसुफ/आगरा, डॉ. सुशील गुप्ता/भिण्ड, कुंज बिहारी/मथुरा, देबूलाल शाह/मथुरा, महेन्द्र जाटव/भरतपुर, डॉ. सुनील सिंह परिहार/झांसी, संजय वाल्मीकि/पलवल, सूर्यकान्त शर्मा/आगरा,विजय बहादुर सिंह/बांदा, डॉ. कमलेश कुमार सक्सेना/महोबा, सुश्री यशी मिश्रा/नई दिल्ली, जुबेद-उर्र-रहमान खान/नई दिल्ली, बृज किशोर सिंह/बांदा द्वारा अपने –अपने परिक्षेत्रों की सुविधाओं के लिए उत्तर मध्य रेलवे का आभार व्यक्त किया तथा यात्री सुविधाओं के विस्तार, गाडि़यों के ठहराव, एफओबी का निर्माण, दोहरीकरण कार्यों की शीघ्रता, दिव्यांगजनों हेतु गाडि़यों में अलग से पूरा कोच जोड़ने, महिला यात्रियों को विशेष सुरक्षा सहायता आदि की मांगें रखी गईं।
बैठक के प्रारंभ में सभी सदस्यों का स्वागत उप महाप्रबंधक सामान्य मन्नू प्रकाश दूबे एवं अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श एम एन ओझा ने किया। इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे के सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन उप महाप्रबंधक सामान्य मन्नू प्रकाश दूबे ने किया।
railway..///..north-central-railway-gave-excellent-services-even-during-the-kovid-period-328441