ओमिक्रॉन वेरिएंट के लिए अलर्ट मोड पर हैं अफसर
01-Dec-2021 12:30 PM 6909
लखनऊ। कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर संभावित खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और उन्हें हर स्तर पर सावधानी बरतने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि निगरानी समितियां, सर्विलांस टीम, स्वास्थ्य विभाग की टीम, डीएम और डीएसओ सक्रिय रहें। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्थनाथ ने आला अधिकारियों को अलर्ट मोड पर काम करने के निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश में इस नए वेरिएंट को लेकर लखनऊ समेत सभी जिलों में विदेश से आने वालों की पड़ताल के निर्देश जारी किए गए हैं। निगरानी समितियों, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के दलों, जिलाधिकारियों और अन्य अधिकारियों ने जमीनी स्‍तर पर मोर्चा संभाल लिया है। विदेशों से आने वाले यात्रियों की पहचान और कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। इसके साथ ही योगी के निर्देशों के बाद कोरोना की दूसरी लहर में गठित की गई विशेषज्ञों की टीम इस नए वेरिएंट पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है। यह टीम विदेशों में इस नए वेरिएंट के लक्षण, प्रभाव और इसके खतरे का आंकलन करेगी। इस नए ओमीक्रॉन वेरिएंट की संक्रमण दर कितनी है डेल्‍टा से कितना खतरनाक ये नया वेरिएंट है और इस नए वेरिएंट पर वैक्‍सीन का कैसा प्रभाव है-आदि बातों का आकलन किया जाएगा। एक सरकारी बयान के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण की पहली और दूसरी लहर पर नियंत्रण पाने वाली राज्य सरकार ने डेल्टा वेरिएंट से भी ज्यादा खतरनाक बताए जा रहे ओमीक्रॉन वेरिएंट को गंभीरता से लेते हुए सभी सावधानियां बरतनी शुरू कर दी हैं। बयान में कहा गया कि प्रदेश के सभी हवाई अड्डों पर सख्ती बढ़ा दी गई है और वहां सभी यात्रियों की नि:शुल्क आरटीपीसीआर जांच भी की जा रही है। विदेश से आने वाले किसी भी यात्री की आरटीपीसीआर जांच कराने और पॉजिटिव निकलने पर नमूना जीनोम सीक्वेंसी के लिए भी भेजा जाएगा। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद द्वारा जिलों के सभी संभागीय आयुक्तों, जिलाधिकारियों, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और अन्य अधिकारियों को भेजे गए एक पत्र में, कहा, ‘राज्य के हवाई अड्डे वाले जिलों में कोविड अस्पताल को ‘अंतरराष्ट्रीय यात्रियों हेतु आइसोलेशन फैसिलीटी’ के रूप में चिन्हित किया जाए।’ जोखिम वाले देशों’ की सूची में ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग और इज़राइल सहित यूरोप के देश शामिल हैं। प्रसाद ने कहा कि सभी जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारी अपने स्तर पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सूची इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर को उपलब्ध कराएं तथा इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर से सभी ऐसे मरीजों से लगातार संपर्क रखा जाएगा। उनके अनुसार विदेश से आने वाले ऐसे परिवारों के सदस्य के लिए आरटीपीसीआर के लिए रैपिड रिस्पांस टीम को नमूने के लिए तुरंत भेजा जाए। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य प्रसाद के मुताबिक सधी रणनीति के कारण आज उत्तर प्रदेश में कम समय में कोरोना संक्रमण पर तेजी से लगाम लगाई है। प्रदेश में बीते 24 घंटों में 1,24,647 परीक्षण किए गए जिसमें पांच नए मामलों की पुष्टि हुई। अब तक उप्र में 8,74,37,937 परीक्षण किए जा चुके हैं। प्रदेश में कुल उपचाराधीन मरीज अब 100 से घटकर 86 हो गये। 24 घंटों में नौ संक्रमितों ने कोरोना को मात दी। Omicron variants..///..officials-are-on-alert-mode-for-omicron-variants-331302
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^