एक बार फिर लखनऊ ने मारी बाजी 20 नवंबर को राष्ट्रपति कोविंद करेंगे सम्मानित
12-Nov-2021 12:32 PM 3612
लखनऊ । स्वच्छता सर्वेक्षण में एक बार फिर लखनऊ ने बेहतर प्रदर्शन किया है। परिणाम व रैंकिंग तो अभी नहीं घोषित हुई हैं लेकिन बेहतर प्रदर्शन की वजह से ही राष्ट्रपति लखनऊ नगर निगम को सम्मानित करने जा रहे हैं। इसके लिए 20 नवंबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में स्वच्छ अमृत महोत्सव आयोजित किया गया है। जिसमें राष्ट्रपति लखनऊ के नगर आयुक्त व महापौर को सम्मानित करेंगे। इस वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण फरवरी और मार्च में हुआ था। स्वच्छता सर्वेक्षण की रिपोर्ट दिल्ली में तैयार हुई है। लेकिन अभी इसे सार्वजनिक नहीं किया गया है। 20 नवंबर तक इस रिपोर्ट के जारी होने की उम्मीद है। इसमें पता चलेगा कि लखनऊ स्वच्छता की रैंकिंग में किस पायदान पर है। केंद्र ने प्रदेश के जिन शहरों को स्वच्छता के मामले में सम्मानित करने की सूची जारी की है उसमें लखनऊ भी शामिल है। सूची में लखनऊ छठे स्थान पर है। लेकिन रैंकिंग की अभी किसी को जानकारी नहीं है। सूची में वाराणसी पहले स्थान पर है। जबकि इसके बाद हापुड़, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा का नाम है। इसके बाद लखनऊ है। इनके अलावा पटियाली, गजरौला, हसनपुर, आवागढ़, कन्नौज, मेरठ कैंट तथा वाराणसी कैंट का भी नाम शामिल है। Kovind..///..once-again-lucknow-won-president-kovind-will-be-honored-on-november-20-327700
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^