बाएं हर्निया की जगह दाएं का ऑपरेशन
05-Dec-2021 11:45 AM 9010
बिलासपुर। मंगला के श्री कृष्ण हॉस्पिटल में एक डॉक्टर की लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां पर अस्पताल में इलाज कराने आये एक बुजुर्ग के बांए में हर्निया हुआ था। लेकिन डॉक्टर ने दाएं तरफ का ऑपरेशन कर दिया।जिले के तखतपुर थाने के पटवा पारा गांव के निवासी पवन गुप्ता ने बताया कि उनके पिता विष्णु गुप्ता के बांए में हर्निया थी। इस दौरान उन्होंने अपने पिता को 11 नवम्बर को मंगला चौक स्थित श्री कृष्ण हॉस्पिटल में भर्ती कराया,वहाँ के चिकित्सक डॉ पुष्पेंद्र सर्वा ने बाएं में हर्निया बताया और 12 नवम्बर को बाएं की जगह दाये तरफ हर्निया का ऑपरेशन कर दिया,इसकी जानकारी मरीज के परिजनों को डिस्चार्ज के बाद घर पहुचने पर लगी,जब मरीज को बाएं तरफ दर्द उठा,मरीज के पुत्र पवन गुप्ता ने आरोप लगाया कि श्री कृष्ण हॉस्पिटल के डॉक्टर द्वारा गलत जगह का ऑपरेशन किया गया है,जिसके कारण उसके पिता की तबियत खराब हो गयी है। श्री कृष्ण हॉस्पिटल प्रबंधन की लापरवाही का यह कोई पहला मामला नही है,बाएं की जगह दाएं का ओप्रेसशन किये जाने के बाद से विष्णु गुप्ता की तबियत और खराब हो गयी है।जिसका उपचार सिम्स में चल रहा है,मरीज के परिजनों ने जब चिकित्सक डॉ पुष्पेंद्र सर्वा और डॉ जितेंद्र अग्रवाल से मुलाकात कर अपनी शिकायत की तो,अस्पताल प्रबंधन ने बंद कैमरे पर अपनी गलती स्वीकार किया,और अपनी अलग दलील दी। चिकित्सा सेवा को अवैध वसूली बना चुके कई हॉस्पिटल इसी तरह नींद में मरीजो की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे है।समय रहते अगर परिजनों को गलत ओप्रेसन की जानकारी नही लगती तो जान का खतरा हो सकता था,मरीज के परिजनों में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ सीएमएचओ कार्यालय में शिकायत कर दी है।और आगे कोर्ट जाने की बात कही है। ..///..operation-of-right-instead-of-left-hernia-332088
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^