परेश गणात्रा सोनी सब के 'वागले की दुनिया' में निभाएंगे ट्रिपल रोल
07-Apr-2025 02:03 PM 1859
मुंबई, 07 अप्रैल (संवाददाता) अभिनेता परेश गणात्रा,सोनी सब के शो 'वागले की दुनिया -नई पीढ़ी, नए किस्से' में ट्रिपल रोल निभाते नजर आयेंगे।परेश गणात्रा 'वागले की दुनिया -नई पीढ़ी, नए किस्से' में हंसी का तड़का लगाने आ रहे हैं।परेश गणात्रा, जो एक खास ट्रिपल रोल में नज़र आएंगे। वह ज्योति (भक्ति चौहान) के तीन जुड़वां भाइयों सुधांशु, हिमांशु और दीपांशु का किरदार निभाएंगे।परेश गणात्रा ने कहा, ‘वागले की दुनिया’ एक ऐसा शो है जो हल्के-फुल्के पलों को असल ज़िंदगी की सच्चाई के साथ खूबसूरती से मिलाता है। जब मुझे इसका हिस्सा बनने का मौका मिला, तो मैं बहुत उत्साहित हुआ। एक साथ तीन अलग-अलग किरदार निभाना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन बेहद मज़ेदार भी। पूरी कास्ट के साथ काम करके बहुत अच्छा अनुभव रहा और मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को ये ट्रैक उतना ही पसंद आएगा जितना मुझे इसे निभाने में आया।राजेश वागले का किरदार निभा रहे सुमित राघवन ने कहा, परेश एक बेहद चहेता और जाना-पहचाना चेहरा हैं, जिनकी कॉमिक टाइमिंग शानदार है। उससे भी बढ़कर, वो सेट पर एक ज़बरदस्त इंसान हैं। उनके साथ काम करना बहुत मज़ेदार रहा। यह कहानी वाकई में अनोखी है। ट्रिप्लेट्स के साथ पूरी मस्ती और फ्लैशबैक वाला एलिमेंट जो वंदना और राजेश अपने बच्चों को अपने पुराने किस्से सुनाते हुए लाते हैं। यह एकदम सही कॉम्बिनेशन है हास्य और भावना का, और मुझे पूरा यकीन है कि दर्शकों को बहुत पसंद आएगा।‘वागले की दुनिया -नई पीढ़ी, नए किस्से’ हर सोमवार से शनिवार रात 9 बजे सिर्फ सोनी सब पर प्रसारित होता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^