पीछे रह गए लोगों की चिंता करने वाला समाज हमेशा बढ़ता है आगे-शेखावत
06-Apr-2025 12:15 AM 8646
जयपुर, 05 अप्रैल (संवाददाता) केंद्रीय संस्‍कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्‍द्र सिंह शेखावत ने कहा है कि जो समाज पीछे रह गए लोगों की चिंता करता है, वह हमेशा आगे बढ़ता है और हमें इस पर विचार करना होगा कि कैसे समाज के कमजोर लोगों को संबल प्रदान कर उन्‍हें भी आगे की कतार में खड़ा किया जा सकता है। श्री शेखावत शनिवार को यहां अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा, राजस्थान (महिला प्रकोष्‍ठ) के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर यह बात कही। उन्होंने कहा कि भगवान विश्‍वकर्मा द्वारा प्रदत्त सृजन क्षमता हम सब लोगों के पास में है, जिसके आधार पर ही समाज ने प्रगति भी की है। उसको नए-नए तरीकों से आगे बढ़ाने की जरूरत है, जिससे आने वाले पीढ़ी प्रेरित हो सकें। उन्होंने कहा कि हमें इस प्रगति के साथ पीछे मुड़कर देखने की आवश्‍यकता हमेशा महसूस करना होगी, तभी समाज में पीछे खड़े व्‍यक्‍ति भी अग्रिम पंक्ति में आ सकेगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^