रायपुर में चरस लेकर बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहे युवक को, पुलिस ने पकड़ा
15-Dec-2021 01:34 PM 4357
रायपुर । राजधानी रायपुर में चरस बेचने के आरोपित को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को रात को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक युवक बैग में चरस लेकर उसे बेचने के लिए ग्राहकों की तलाश क र रहा है। सूचना पर सिविल लाइन पुलिस ने आरोपित सादिक तिगाला को कलेक्ट्रेट के पास आक्सीजोन गार्डन के पास से पकड़ा। उसके बैग की तलाशी में 67.17 ग्राम चरस मिला। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने गोकुल नगर संतोषी नगर का निवासी बताया। पुलिस ने बरामद चरस की अनुमानित कीमत 70 हजार रुपये आंकी है। पुलिस के मुताबिक संतोषी नगर निवासी आरोपित मोहम्मद सादिक तिगाला नागपुर से चरस खरीदकर रायपुर में घूम-घूमकर बेचता है। उसके खिलाफ काफी दिनों से सूचना मिल रही थी लेकिन पकड़ में नहीं आता था। एक मुहल्ले से दूसरे मुहल्ले में चरस बेचने के कारण पुलिस को आरोपित को पकड़ना मुश्किल हो रहा था। आरोपित सादिक के अन्य साथियों के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की लेकिन वह लगातार पुलिस को बरगलाता रहा। पकड़े गए आरोपित के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश के बाद मादक पदार्थों को बेचने वालों पर कार्रवाई का जा रही है। गांजा बेचने वालों को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा जा रहा है। रायपुर के विभिन्न मुहल्लों में गांजा की अवैध बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए पुलिस सक्रिय है लेकिन यह पहली बार हुआ है कि चरस के साथ आरोपित पकड़ा गया। ..///..police-caught-a-young-man-looking-for-a-customer-to-sell-charas-in-raipur-334190
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^