छठ के अवसर पर राष्‍ट्रपति कोविंद, PM मोदी व CM नीतीश ने दी बधाई
10-Nov-2021 04:38 PM 8951
पटना । लोक आस्‍था के महापर्व छठ की चहुंओर धूम है। बुधवार को सांध्‍यकालीन अर्ध्‍य के दिन राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठ की बधाई दी है। बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्‍यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी तथा नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव सहित पक्ष-विपक्ष के अनेक नेताओं ने जनता को छठ की बधाई दी है। नेताओं ने व्रतियों और श्रद्धालुओं से घाटों पर एक-दूसरे की मदद करने तथा कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की भी अपील की है। राष्‍ट्रपति व प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनाएं छठ के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने ट्वीट में लिखा है कि यह पर्व प्रकृति, विशेषकर सूर्य‌ व‌‌ जल पर हमारी निर्भरता‌ को स्वीकारने का भी अवसर है। उन्‍होंने कामना की है कि यह पर्व हमारी सांस्कृतिक विरासत को सबल बनाने के साथ-साथ पर्यावरण-संरक्षण के प्रयासों को भी सुदृढ़ करे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूर्योपासना के महापर्व छठ पर शुभकामनाएं दी हैं। उन्‍होंने कामना की है कि छठी मइया हर किसी को उत्तम स्वास्थ्य और सुख-सौभाग्य प्रदान करें। मुख्‍यमंत्री ने बिहारवासियों को छठ की शुभकामनाएं देते हुए उनसे समाजिक व साम्‍प्रदायिक सद्भाव बनाए रखने तथा कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। President Kovind PM Modi CM Nitish Chhath..///..president-kovind-pm-modi-and-cm-nitish-congratulated-on-the-occasion-of-chhath-327399
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^