पुणे में इंडियन बिली जीन किंग कप में भारतीय टीम की प्रायोजक बनेगी ‘सुहाना’
04-Apr-2025 04:41 PM 8397
पुणे, 4 अप्रैल (संवाददाता) बिली जीन किंग कप 2025 एशिया-ओशिनिया ग्रुप-1 में भाग लेने वाली भारतीय टीम की प्रायोजक देश के प्रमुख मसाला ब्रांड ‘सुहाना’ होगी। प्रतियोगिता का आयोजन एमएसएलटीए द्वारा एआईटीए और पीएमडीटीए के सहयोग से 8 अप्रैल से 12 अप्रैल तक पुणे के म्हालुंगे बालेवाड़ी टेनिस कॉम्प्लेक्स में घरेलू मैदान पर किया जाएगा। भारत टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरी बार प्ले-ऑफ चरण में जगह बनाने की कोशिश करेगा। यह आयोजन भारत में एक दशक, महाराष्ट्र में 25 साल और पुणे में पहली बार आयोजित किया जा रहा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^