एजुकेशन संस्थानों में राजस्थान पिछड़ा
11-Sep-2021 11:25 AM 9153
देश में सबसे ज्यादा यूनिवर्सिटी होने के बावजूद राजस्थान के कॉलेज और यूनिवर्सिटी NIRF (राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क) रैंकिंग में फिसड्‌डी साबित हुए हैं। 89 यूनिवर्सिटी हमारे राज्य में हैं। वहीं कॉलेजों के मामले में भी हम देश में चौथे स्थान पर हैं। इसके बावजूद पूरे राजस्थान से सिर्फ एक कॉलेज और दो यूनिवर्सिटी ने NIRF कैटेगरी रैंकिंग के टॉप-100 में जगह बनाई है। राजस्थान में रजिस्टर्ड 3380 कॉलेज हैं। इनमें जयपुर के एसएस जैन सुबोध पीजी कॉलेज को जगह मिली है। यह कॉलेज कैटेगरी में 81वीं रैंक पर है। वहीं देश की सबसे ज्यादा 89 यूनिवर्सिटी राजस्थान में है, मगर इनमें से हर साल की तरह सिर्फ दो यूनिवर्सिटी बिट्स पिलानी और वनस्थली विद्यापीठ ही इस लिस्ट में जगह बना पाए हैं। कॉलेज कैटेगरी में बिट्स को 17वीं और वनस्थली को 35वीं रैंक मिली है। राजस्थान की एक भी सरकारी यूनिवर्सिटी को इस लिस्ट में जगह नहीं मिली है। यहां तक की एक भी गवर्नमेंट सेंट्रल यूनिवर्सिटी या स्टेट यूनिवर्सिटी, एक भी सरकारी कॉलेज टॉप-100 की रैंकिंग में नहीं है। education..///..rajasthan-backward-in-educational-institutions-316571
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^