26-Oct-2021 01:16 PM
5049
भोपाल। शहर में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को राजधानी में डेंगू के सात नए मरीजों की पहचान हुई। इसके साथ ही इस साल अब तक डेंगू मरीजों की संख्या 542 तक पहुंच गई है। इस संदर्भ में जिला मलेरिया अधिकारी अखिलेश दुबे का कहना है कि मरीज पहले की तुलना में तो कम हुए हैं, लेकिन बीच-बीच में बारिश होने की वजह से मच्छर बढ़ने से मरीजों की संख्या में ज्यादा कमी नहीं आई हैं। उधर, सोमवार को चिकनगुनिया का भी एक मरीज मिला है। शहर में डेंगू के करीब 20 मरीज अस्पतालों में भर्ती होकर इलाज करा रहे हैं, इनमें ज्यादातर निजी अस्पतालों में हैं। हर दिन 20 से 25 संदिग्ध मरीजों की जांच हो रही है। इनमें आठ या इससे कम मरीज रोज मिल रहे हैं।
भोपाल में मिले कोरोना के चार मरीज
उधर, राजधानी में कोरोना के चार नए मरीज भी सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को प्रदेश में आठ मरीज मिले हैं। इनमें चार भोपाल में, दो इंदौर में और धार व जबलपुर में एक-एक मरीज मिला है। कुल 53932 सैंपलों की जांच में इतने प्रकरण सामने आए हैं। इस तरह कोरोना संक्रमण दर .01 फीसद रही। प्रदेश में फिलहाल कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 84 है।
dengue..///..seven-new-dengue-patients-in-bhopal-325063