तमिलनाडु के मंत्री के परिसरों पर ईडी के छापे
08-Apr-2025 12:34 AM 6474
चेन्नई 07 अप्रैल (संवाददाता) तमिलनाडु में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने सोमवार को राज्य के नगर प्रशासन मंत्री के एन नेहरू और प्रमुख रियल एस्टेट फर्म ट्रू वैल्यू होम्स (टीवीएच) के परिसरों पर छापे मारे। ईडी अधिकारियों ने मंत्री के तिरुचि स्थित आवास, उनके भाइयों के परिसरों और टीवीएच के कार्यालय सहित 20 से अधिक स्थानों पर एक साथ छापे मारे गए। टीवीएच द्वारा कथित मनी लॉन्ड्रिंग और माल एवं सेवा कर (जीएसटी) चोरी के आरोपों पर छापे मारे गए। टीवीएच की स्थापना मंत्री के दिवंगत भाई केएन रामजयम ने की थी। छापे के दौरान केंद्रीय अर्धसैनिक बलों ने ईडी टीमों को सशस्त्र सुरक्षा प्रदान की।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^