आंगनवाड़ी का छज्जा गिरा, खाना खा रहे तीन बच्चे घायल
30-Nov-2021 05:41 PM 5956
सिमरोल के सेंडल पंचायत का मामला इंदौर | जिले के डाॅ. अम्बेडकर नगर (महू) सिमरोल स्थित सेंडल पंचायत की आंगनवाड़ी में सोमवार को खाना खा रहे मासूम बच्चों पर छत का छज्जा गिर गया। इसमें रोशनी (6 वर्ष), संतोष (4 वर्ष) और कार्तिक (2 वर्ष) घायल हो गये। इनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं। सिमरोल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल आॅफिसर डाॅ. शादाब खान ने बताया एक वर्ष पहले ही आंगनवाड़ी का पंचनामा बनाया और जर्जर भवन से अन्य जगह शिफ्ट करने को कहा था। इसके बाद भी आंगनवाड़ी संचालित हो रही थी। कार्यकर्ता शारदा परमार ने बताया 94 बच्चे रजिस्टर्ड हैं। सोमवार को 25 बच्चे आये थे। इस मामले में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार जैन ने संचालक, महिला व बाल विकास विभाग, भोपाल सहित कलेक्टर एवं जिला महिला व बाल विकास अधिकारी, इंदौर से एक माह में जवाब मांगा है। आयोग अध्यक्ष ने इन अधिकारियों से प्रतिवेदन के साथ बच्चों को आई चोटों का विवरण मय इन्ज्युरी रिपोर्ट या इलाज की पर्ची, भवन की स्थिति की लोक निर्माण विभाग से जांच कराकर रिपोर्ट संलग्न कर भेजने के निर्देश देने के अलावा यह भी पूछा है कि इन बच्चों को कोई मुआवजा दिया गया है या नहीं ? human rights..///..the-balcony-of-the-anganwadi-collapsed-three-children-were-injured-while-eating-food-331261
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^