संदिग्ध लूट मेें पीड़ित ही निकला लुटेरा
14-Nov-2021 02:00 PM 2938
रेत कंपनी के एजेंट ने अपने एक साथी के साथ मिलकर लूट की घटना का रचा षड्यंत्र ग्वालियर, एमपी सेल्स कंपनी के मैनेजर द्वारा थाना भितरवार में उपस्थित होकर कंपनी एजेंट के साथ हुई संदिग्ध लूट की बारदात के संबंध में एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। उक्त घटना के ंसबंध में थाना प्रभारी भितरवार द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए आवेदन पत्र की तत्काल जांच में लिया गया। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे द्वारा एमपी सेल्स कंपनी के एजेंट के साथ हुई लूट की बारदात को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अति0 पुलिस अधीक्षक देहात श्री जयराज कुबेर को उक्त घटना का शीघ्रता से पर्दाफाश करने हेतु त्वरित कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी भितरवार श्री अभिनव बारंगे के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए थाना प्रभारी भितरवार निरीक्षक राजकुमारी परमार द्वारा पुलिस टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण कर पीड़ित एजेंट से घटना के संबंध में विस्तुत पूछताछ की। जिस पर से पीड़ित एजेंट द्वारा बताया गया कि वह एमपी सेल्स नामक रेत कंपनी में एजेंट का काम करता है तथा प्रतिदिन पलायछा नाके से पैसा लेकर सांखनी नाके पर जमा करता था। प्रतिदिन की भांति आज भी वह पलायछा नाके से 69,500/- रूपये लेकर सांखनी नाके पर जमा करने के लिये निकला था लेकिन बरसोड़ी रोड कोठी के पास एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी आंखों में मिर्च झौंककर 69,500/-रूपये लूट ले गया। एजेंट ने पुलिस को बताया कि उसके साथ हुई लूट की घटना की जानकारी उसने सर्वप्रथम एक राहगीर को दी जिसने कंपनी के मैनेजर को फोन करके एजेंट के साथ हुई लूट की घटना के बारे में बताया। पुलिस द्वारा कंपनी के मैनेजर से जानकारी लेने पर मैनेजर द्वारा बताया गया कि उसे कंपनी एजेंट द्वारा बताई गई घटना संदिग्ध लग रही है। एजेंट द्वारा झूठी लूट की घटना बताकर कंपनी के पैसों को हड़पने की कोशिश की जा रही है। कंपनी मैनेजर के कथनानुसार पुनः पीड़ित एजेंट से हिकमतअमली से पूछताछ करने पर एजेंट द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर लूट की झूठी बारदात बनाकर कंपनी के पैसों को हड़पने की बात स्वीकार की। साथ ही उसने बताया कि उसे पैसों की आवश्यता थी जिस कारण से उसने अपने साथी के साथ मिलकर झूठी लूट की घटना को अंजाम दिया। एजेंट की निशादेही पर पुलिस द्वारा उसके साथी को गिरफ्तार कर उसके पास से रेत कलेक्शन की रकम 69,500/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल बरामद की गई। पकड़े गये दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा उनके उक्त कृत्य के लिये अपराध पंजीबद्व कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। सराहनीय भूमिका:- उक्त प्रकरण का खुलासा करने में थाना प्रभारी भितरवार निरीक्षक राजकुमारी परमार, उप निरीक्षक दिलीप समाधिया(मुख्य भूमिका), सउनि नरेन्द्र सिंह चौहान, आरक्षक अनिल शर्मा(मुख्य भूमिका), दिनेश यादव(मुख्य भूमिका), भूपेन्द्र श्रीवास्तव, उपेन्द्र रावत, मानवेन्द्र गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही। crime..///..the-victim-turned-out-to-be-a-robber-in-a-suspected-robbery-328111
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^