उच्च शिक्षा हमारी प्राथमिकता : सक्सेना
11-Apr-2025 08:26 PM 2767
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल (संवाददाता) दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि उच्च शिक्षा हमारी प्राथमिकता है और इसके मद्देनजर नरेला में प्रस्तावित शैक्षिक हब के लिए इस साल के बजट में 500 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। श्री सक्सेना ने आईपी यूनिवर्सिटी के द्वारका कैंपस में आयोजित 17 वें दीक्षांत समारोह में अध्यक्षीय भाषण में आज कहा कि अब आपके कंधों पर पूरे समाज और राष्ट की जिम्मेदारी है। आपको संवेदनशील रहना होगा। जो शिक्षा किसी के जीवन में ख़ुशी न ला सके वो किसी काम की नहीं। मानवीय मूल्यों की पढ़ाई किताबों से संभव नहीं है। उन्होंने ये कहा कि इतिहास इस बात का गवाह है कि एक मनुष्य पूरी दुनिया में परिवर्तन ला सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि अब दिल्ली सुरक्षित हाथों में है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि हमारी प्राथमिकता दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने की है। उन्होंने छात्रों से आह्वान करते हुए कहा कि समाज के प्रति वे अपनी जिम्मेदारी को समझें। आपसी भागीदारी से ही विकसित दिल्ली या विकसित भारत का लक्ष्य पाया जा सकता है। दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने इस अवसर पर कहा कि डिग्री सही मायने में विद्यार्थियों के संघर्ष की गाथा है और उनके जीवन की असली परीक्षा अब शुरू होगी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को एआई से देश की सूरत को बदलना होगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^