09-Apr-2025 08:47 PM
6593
बीजिंग, 09 अप्रैल (संवाददाता) विश्व की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं चीन और अमेरिका के बीच तेज होते व्यापार-युद्ध के बीच चीन ने अमेरिका से आने वाले सामानों पर कुल 84 प्रतिशत आयात कर लगाने की बुधवार को घोषणा की।
चीन सरकार का यह कदम अमेरिका की ओर से चीन के आयातित सामान पर कुल 104 फीसदी तक आयात कर के पहुंच जाने के जवाब में है। अमेरिका की ओर से चीन के खिलाफ कुल जवाबी आयात कर बढ़कर 104 फीसदी तक पहुंच गया है।
चीन के अधिकारियों ने अमेरिका की दबाव की नीति के आगे न झुकने और इसका अंत तक मुकाबला करने का संकल्प जताया है। चीन के जवाबी कदम से इन दोनों अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार युद्ध और तेज होने तथा इसका वैश्विक अर्थव्यवस्था पर प्रभाव गहराने का खतरा बढ़ गया है।
चीन के वित्त मंत्रालय ने अमेरिका से आने वाले सभी सामानों पर 84 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की है।
मंत्रालय ने कहा कि ये नये आयात कर चीन के स्थानीय समयानुसार 10 अप्रैल को रात 12.01 बजे से लागू होंगे।
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि अमेरिका द्वारा लगाए गए 104 प्रतिशत टैरिफ का मुकाबला करने के लिए चीन को पड़ोसी देशों के साथ अपने संबंधों को मजबूत करना चाहिए।
अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने चीन के कदम पर कहा, “ चीन प्रशुल्क बढ़ा सकता है, पर उसका अमेरिका पर कोई खास असर नहीं होगा।’ उन्होंने कहा कि अमेरिका के लिए आगे की संभावित कार्रवाई के ‘ सभी विकल्प खुले हैं’ जिसमें अमेरिकी शेयर बाजारों में सूचीबद्ध चीन की कंपनियों के विरुद्ध संभावित कार्रवाई भी शामिल है।
इस बीच, कुछ रपटों में कहा गया है कि चीन के केंद्रीय बैंक ने अपने कुछ बड़े सरकारी बैंकों को डॉलर की खरीद घटाने के निर्देश दिए हैं, क्योंकि चीनी मुद्रा यूआन इस समय दबाव में है। चीन के बैंकों से डॉलर खरीदने के ग्राहकों के आर्डर की भी जांच करने को कहा गया है।...////...