20-Aug-2021 09:00 PM
8419
जयपुर । स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा जिले में अतिवृष्टि के दौरान जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों में नागरिकों से मिले तथा मौका निरीक्षण कर समस्या के स्थाई समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। स्वायत्त शासन मंत्री ने कहा कि भविष्य में इन क्षेत्रों में वर्षा जलभराव की समस्या उत्पन्न नहीं हो इसके स्थाई समाधान के लिए अधिकारी सम्पूर्ण जलभराव क्षेत्रों का मौका निरीक्षण कर समस्या के स्थाई समाधान के लिए कॉम्प्रेसिव प्लान तैयार करें जिसमें स्थानीय नागरिकों के सुझाव भी शामिल किए जायें तथा नालों की चौड़ाई बढ़ाने के साथ गुणवत्ता पूर्ण कार्य किए जाये।
उन्होंने कहा कि माला फाटक से चन्द्रेसल की ओर जाने वाले नाले का पक्का निर्माण तथा क्षेत्र के अन्य सभी कच्चे नालों को पक्का करवाया जायेगा। नागरिकों से आत्मीयता से मिलते हुए उन्होंने आश्वस्त किया कि भविष्य में किसी भी क्षेत्र में जलभराव की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। नालों का पक्का निर्माण के साथ कॉलोनियों से लिंक नालियों का भी नये सिरे से निर्माण करवाया जायेगा। उन्होंने मालाफाटक, जनकपुरी कॉलोनी, रेलवे सोसायटी कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी तथा मार्शल कॉलोनी में जाकर जलभराव क्षेत्रों से प्रभावित नागरिकों से रूबरू होकर हालात जाने। स्थानीय नागरिकों द्वारा बताई गई समस्याओं का उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को स्थाई समाधान के लिए निर्देश प्रदान किए। स्वायत्त शासन मंत्री ने मदरटेरेसा होम का भी अवलोकन किया तथा जलभराव के कारण आयी परेशानी के बारे में जानकारी ली और अधिकारियों को होम के बैक साइड से नाला निर्माण कर मुख्य नाले में जोडऩे के निर्देश दिए।
Rajasthan..///..waterlogging-problem-in-kota-will-be-resolved-minister-312473