यूपी में आंधी पानी ने मचायी तबाही,22 मरे
10-Apr-2025 11:53 PM 3622
लखनऊ 10 अप्रैल (संवाददाता) राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गुरुवार सुबह तेज रफ्तार हवाओं के बीच झमाझम बारिश ने गर्मी से राहत दी मगर इस दौरान बिजली गिरने और मकान गिरने की घटनाओ से कम से कम 22 लोगों की जान चली गयी जबकि कई अन्य घायल हो गये। बारिश से फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी बारिश, ओलावृष्टि से प्रभावित जिलों में राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे करें तथा राहत कार्य पर नज़र रखें। आपदा से जनहानि और पशुहानि होने की स्थिति में प्रभावितों को तत्काल राहत राशि का वितरण करें। घायलों का समुचित उपचार कराया जाए। सर्वे कराकर फसल नुकसान का आकलन करते हुए आख्या शासन को भेजें, ताकि इस संबंध में अग्रेत्तर कार्यवाही की जा सके। जल जमाव की स्थिति होने पर प्राथमिकता पर जल निकासी की व्यवस्था कराई जाए। उन्होने मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये की राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं जबकि प्राकृतिक आपदा में घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पशुहानि पर प्रभावितों को मदद दिए जाने के निर्देश भी दिए हैं। राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण के अनुसार प्रदेश में आज कुल 22 जनहानि, 45 पशुहानि तथा 15 मकान क्षति की घटनाएं हुई हैं। आकाशीय बिजली से जनपद फतेहपुर एवं आजमगढ़ में तीन-तीन, फिरोजाबाद, कानपुर देहात एवं सीतापुर में दो-दो, गाजीपुर, गोण्डा, अमेठी, संतकबीरनगर एवं सिद्धार्थनगर में 01-01 तथा आँधी-तूफान से जनपद बलिया, कन्नौज, बाराबंकी, जौनपुर एवं उन्नाव में 01-01 जनहानि हुई है। आँधी-तूफान एवं आकाशीय बिजली से गाजीपुर में 17, चन्दौली में छह, बलिया में पांच,अम्बेडकरनगर, बलरामपुर एवं गोण्डा में तीन-तीन, सुल्तानपुर में दो,अमेठी, कन्नौज व गोरखपुर में एक-एक तथा फतेहपुर में अग्निकाण्ड में तीन पशुहानि हुई है। इसके अलावा, आँधी-तूफान एवं आकाशीय बिजली से गाजीपुर, सुल्तानपुर एवं लखीमपुर खीरी में 02-02, बलिया, गोण्डा, बाराबंकी, अम्बेडकरनगर, गोरखपुर, औरैया, हरदोई, लखनऊ तथा मऊ में 01-01 मकान क्षति हुई है। लखनऊ में सुबह घने काले बादलों ने दस्तक दी और देखते ही देखते तेज रफ्तार बारिश होने लगी। बारिश से कई इलाकों मेंं जलभराव के हालात पैदा हो गये हालांकि तेज गर्मी से लोगों को ठंडी हवाओं ने राहत प्रदान की। मौसम विभाग के अनुसार बारिश के कारण तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गयी है। मौसम में आया यह बदलाव अगले 48 घंटो तक बने रहने के आसार हैं। कानपुर में बारिश के कारण सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। सुबह नौ बजे तक हालांकि मौसम साफ हो गया था जिसके चलते स्कूल का समय नहीं बदला गया और न ही रेनी डे की घोषणा हुयी। हालांकि स्कूलों में छात्र छात्राओं की संख्या काफी कम रही। कौशांबी जिले में हल्की बारिश से गर्मी से राहत मिली मगर किसानों में खड़ी फसल को लेकर चिंता की लकीरें देखी गयीं। खेतों में गेहूं की फसल खड़ी है तो कहीं फसल काटकर खेतों में ही रखा हुआ है। महुआ की फसल में नुकसान होने की संभावना है। मैनपुरी में सुबह तेज गरज के साथ लगभग एक घंटे तक हुई जिससे खेतों में पड़ी फसल तबाह हो गई। आनन फानन में किसान फसलों को समेटने में जुट गए हैं। राधना फिलिंग स्टेशन पर आकाशीय बिजली गिरने से लाखों का नुकसान हुआ है। पैनल, डीपी, लाइट केबल में ब्लास्ट हुआ और कई उपकरणों में खराबी आई। हालांकि, कर्मचारी बाल-बाल बच गए। मैनपुरी शहर में बारिश के कारण बिजली गुल होते ही सबसे बड़ी समस्या पेयजल की हुई। शहर में नगर पालिका द्वारा पानी की सप्लाई दी जाती है। हर जगह पानी की टंकियां हैं। कई जगह तो जनरेटर भी रखे हैं, लेकिन ज्यादातर खराब हैं। नगर पालिका हर साल लाखों रुपये का बजट खर्च करती है, लेकिन इन जनरेटर पर ध्यान नहीं दिया जाता। फिरोजाबाद जिले में सुबह के समय अचानक आई तेज हवाओं के साथ बारिश के दौरान बिजली गिरने से एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई है, वहीं किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई क्योंकि अभी गेहूं की फसल की कटाई जारी है। तेज बारिश के बीच नारखी क्षेत्र के गांव दौलतपुर में एक‌ ग्रामीण महिला घर के बाहर प्लॉट में रखे हुए गोबर के कंडो को प्लास्टिक से ढकने के लिए गई थी उसी‌ दौरान आकाशीय बिजली गिर गई। मृतका ललिता आठ माह की गर्भवती थी। दूसरी घटना जसराना क्षेत्र के गांव चिरारी मे हुई है जहां चिरारी गांव निवासी पदम वीर (36) खेत से घर की ओर आ रहे थे कि उन पर बिजली गिर पड़ी। जौनपुर जिले में बारिश से काफी नुकसान हुआ है। सरपतहा थाना क्षेत्र के समोधपुर गांव में गुरुवार की सुबह तेज आंधी के दौरान आम का पेड़ गिरने से एक महिला उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई जिसकी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। समोधपुर गांव निवासी साधना यादव (29) सुबह लगभग 10 बजे बारिश की आशंका के कारण घर के बाहर रखे उपलों को हटाने में जुट गई, इसी दौरान अचानक तेज आंधी आ गयी और एक आम का पेड़ टूटकर उनके ऊपर गिर पड़ा। जिले में आई तेज आंधी से बिजली के तार व खंबे भी टूटे हैं, विभाग के कर्मचारी उन्हें ठीक कर रहे हैं जिले में अधिकांश पेड़ या तो जड़ से टूट गए हैं या तो उनकी डाली टूट कर गिर गई है, अभी तक पूरे जिले में पेड़ गिरने की चपेट में आने से एक महिला की मौत की खबर मिली है। पीलीभीत में बुधवार देर रात मौसम के अचानक करवट लेने के बीच तेज आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई। वर्षा का क्रम गुरुवार सुबह तक रहा। गेहूं की फसल को बड़ी हानि की आशंका जताई जा रही है। इससे कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। पिछले कुछ दिनों से जिले में भीषण गर्मी से अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। बारिश के बाद तापमान घटकर 29 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। बेमौसम बारिश से किसानों की खेतों में तैयार खड़ी गेहूं की फसल को ओलावृष्टि से भारी नुकसान होने की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार, इस बेमौसम बारिश से फसलों को काफी नुकसान पहुंच सकता है। संतकबीरनगर जिले में बखिरा थाना क्षेत्र के ग्राम मलौली में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 19 वर्षीया युवती की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब युवती अपने परिजनों के साथ खेत में गेंहू का बोझ ढोने गयी थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। गोंडा जिले में देहात कोतवाली क्षेत्र के रथवालिया गांव में बिजली गिरने से झुलसे 14 वर्षीय बालक की मृत्यु हो गयी। क्षेत्र के रथवालिया गांव में जैद खान घर के बाहर खेल रहा था कि अचानक गरज व चमक संग गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया और झुलस जाने से मौके पर उसने दम तोड़ दिया। इसके अतिरिक्त मनकापुर कस्बा क्षेत्र में गिरी आकाशीय बिजली से एक पशुहानि हुई है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^